महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की विमुंबई हवाई अड्डे पर एक बड़ा हादसा… ८ लोगों के साथ एक निजी जेट रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त
मुंबई : मुंबई हवाई अड्डे पर एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें ८ लोगों के साथ एक निजी जेट रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा शाम ५.०४ बजे हुआ, विमान में ६ यात्री और २ क्रू मेंबर सवार थे। इन ६ यात्रियों में एक यात्री डेनमार्क का रहनेवाला है। वाईजेग-मुंबई से संचालित होनेवाला जेट मुंबई में हो रही भारी बारिश के कारण उचित लैंडिंग नहीं कर पाया, जिसकी वजह से उसमें आग लग गई। ऐसे में इस व्रैâश लैंडिंग से एविएशन के खतरे उजागर होने के साथ ही मुंबई एयरपोर्ट की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान में क्रू मेंबर के साथ कुल ८ लोग सवार थे, जिनमें ७ भारतीय और १ विदेशी यात्री था। विमानन नियामक डीजीसीए ने पुष्टि की है कि ‘विमान में ६ यात्री और चालक दल के २ सदस्य सवार थे। भारी बारिश के कारण दृश्यता ७०० मीटर थी।’ वेबसाइट के अनुसार, वीएसआर एविएशन एक नई दिल्ली स्थित कंपनी है, जो कॉर्पोरेट और अन्य लोगों को ‘सुरक्षित’ व ‘किफायती’ हवाई यात्रा सेवा प्रदान करती है।
विमान हादसे में सभी सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के मुताबिक, विमान में मौजूद यात्री, क्रू मेंबर, पायलट और सह पायलट सहित कुल ८ घायलों को क्रिटी केयर अस्पताल भेजा गया है। इन सभी लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की आशंका जताई जा रही है। भारतीय विमानन नियामक, डीजीसीए ने गुरुवार शाम मुंबई हवाई अड्डे पर हुई निजी जेट दुर्घटना की जांच के लिए एक विमान जांच बोर्ड (एआईबी) का गठन किया है।
अधिकारियों ने बताया कि शाम करीब ५.०४ बजे हुई घटना के बाद हवाईअड्डे के दोनों रनवे को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया और शाम करीब ६.४७ बजे एक रनवे पर परिचालन फिर से शुरू हो गया। डीजीसीए और सीएसएमआईए अधिकारी दावा कर रहे हैं कि विमान रनवे से फिसल गया, लेकिन दुर्घटना के सीसीटीवी फुटेज से साफ पता चलता है कि विमान रुकने से पहले रनवे पर उतरा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।