विस्फोटकों का जखीरा मिलने से खलबली…

ठाणे : मुंब्रा के रेतीबंदर के पास विस्फोटकों का जखीरा मिलने से खलबली मच गई है। पुलिस ने इन विस्फोटकों को जप्त कर लिया है। गणेशोत्सव के ठीक पहले भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने से लोगों में किसी ‘गड़बड़’ के संकेत से भय व्याप्त है। यह बात इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि मुंब्रा एक संवेदनशील शहर है और वहां से अतीत में आतंकी गतिविधियों में लिप्त कई आतंकवादी पकड़े जा चुके हैं। इसके अलावा वहां स्लीपर सेल भी मौजूद हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मुंब्रा की जिस खाड़ी में ये विस्फोटक मिले हैं, वहां पर भारी संख्या में रेती का अवैध खनन किया जाता है। ऐसे में संभावना है कि इस सामग्री का उपयोग खाड़ी में सक्शन पंपों का उपयोग करके अवैध रेती खनन के लिए किया जाना था। उससे पहले ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ये सारा स्टॉक जब्त कर लिया है। गणेशोत्सव से पहले पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

बता दें कि मंगलवार दोपहर मुंब्रा रेती बंदर में १६ जिलेटिन की छड़ें और १७ डेटोनेटर पाए गए। सूत्र बताते हैं कि इस सामग्री का उपयोग इस खाड़ी में सक्शन पंपों का उपयोग करके अवैध रेत खनन के लिए किया जाना था। इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्टॉक को जब्त कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय मछुआरों ने मुंब्रा रेती बंदरगाह पर सक्शन पंप का उपयोग करके अवैध रेत खनन की मशीनें पकड़ीं।

इनमें से दो में जिलेटिन और डेटोनेटर भी संदिग्ध रूप से मिले। पुलिस, संबंधित अधिकारी और ठाणे तालुका वाटरशेड समिति के सदस्य रोहित जोशी ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। खाड़ी में २ नौकाएं मिली हैं और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसका मालिक कौन है? ठाणे पुलिस, कलवा पुलिस, मुंब्रा पुलिस, राजस्व अधिकारी, जिला प्रशासन, क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर मौजूद थी और जांच करने में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.