मनपा के खजाने में 28 करोड़ एक लाख 89 हजार 698 रुपए जमा…

कल्याण : कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में लोक अदालत का आयोजन किया गया था, जिसके माध्यम से मनपा के खजाने में 28 करोड़ एक लाख 89 हजार 698 रुपए जमा हुआ। राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर लोक अदालत का आयोजन किया गया था।

केडीएमसी क्षेत्र में 27 हजार 973 संपत्ति कर बकाएदारों को नोटिस दी गई थी। 1,018 बकाएदारों ने कुल 28 करोड़ एक लाख 89 हजार 698 रुपए मनपा में संपत्ति कर के रूप में जमा किए। मनपा ने स्पष्ट किया है कि अभय योजना की अवधि को भी 15 सितंबर तक बढ़ाया गया है। अतः नागरिक इसका लाभ लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.