७५ हजार रुपए की रिश्वत की मांग… इंजीनियर तीन साथियों के साथ गिरफ्तार

ठाणे : ठाणे जिले के अंबरनाथ में बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई करने गई टीम में शामिल अधिकारियों द्वारा बिजली चोरी करने वाले ग्राहक से ७५ हजार रुपए की रिश्वत की मांग करने की घटना सामने आई है। मामले की सूचना के बाद ठाणे रिश्वत निरोधक विभाग की टीम ने एक इंजीनियर को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हेमंत गोविंद तिडके (३४) कल्याण के विद्युत वितरण कार्यालय में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत है।

उनके साथ तीन आरोपियों में अंबरनाथ जूनियर क्लर्क सागर ठाकुर (३२), पांडुरंग देवीदास सूर्यवंशी (४२) और नितिन साल्वे (३५) को गिरफ्तार किया गया है। इंजीनियर की टीम ने शिकायत कर्ता के घर का लाइट मीटर भी जप्त कर लिया था। बिजली अधिकारियों ने मीटर में छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पिछले ३ साल का लाइट बिल ३ से ४ लाख रुपए जुर्माने के साथ भरने की बात कही।

साथ ही आरोपियों ने यह कहते हुए ७५ हजार की रिश्वत की मांग की कि यदि वे यह रकम नहीं देना चाहते हैं तो वे एक लाख तक का ही बिल भेजेंगे। संबंधित ग्राहक की शिकायत के अनुसार ठाणे भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के अधिकारियों ने जाल बिछाया और चारों को गिरफ्तार कर लिया। अंबरनाथ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। आगे मामले की छानबीन पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.