महाराष्ट्र के मजदूर की औरंगाबाद में मौत! भवन निर्माण के दौरान बोरिंग का काम कर रहा था… छत से गिरा
औरंगाबाद: औरंगाबाद में मंगलवार रात छत से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। हादसा जिले के नगर थाना क्षेत्र के ब्लॉक कॉलोनी में हुआ। जहां भवन निर्माण के दौरान बोरिंग का काम कर रहे मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान महाराष्ट्र के यवतमाड़ जिले के वनी थाना क्षेत्र के वनी गांव निवासी श्री राम कोबे के 21 वर्षीय पुत्र शंकर कोबे के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर औरंगाबाद में बोरिंग के काम से जुड़ा हुआ था।मंगलवार की रात काम के समापन के बाद वह अपने तीन साथियों के साथ कार्य स्थल के बगल ही निर्माणाधीन भवन के छत की सेट्रिंग पर सोने चला गया और छत से गिर गया।लेकिन किसी को इसकी जानकारी नहीं हो पाई।
रात्रि में उधर से गुजर रहे मुहल्ले के एक युवक ने शंकर को गिरा देखा तो इसकी सूचना अन्य मजदूर जो बोरिंग के काम में लगे हुए थे उनको दी। सूचना मिलते ही सभी मजदूरों में अफरा तफरी मच गई और इसकी जानकारी बोरवेल के मालिक को देते हुए मजदूर को सदर अस्पताल लाया।मगर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई।सूचना पाकर नगर थाना के दारोगा अरविंद कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों का फर्द बयान लिया और आगे की करवाई में जुट गए। सदर अस्पताल पहुंचे सोनू के परिजन नितिन मेश्राम, रूपेश आत्राम, सुनील सिड़म ने बताया कि शंकर दो माह पूर्व ही महाराष्ट्र से औरंगाबाद काम के लिए आया था।फिलहाल पुलिस ने बुधवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजनों को सौंप दिया है।