पालघर में मुद्रा योजना के तहत ऋण दिलाने के नाम पर 6.5 लाख रुपये की ठगी…
पालघर : जिले के डहाणू में जलपान नामक एक दुकान के मालिक से उसके बेटे को ‘मुद्रा’ योजना के तहत ऋण दिलाने का वादा कर 6.5 लाख रुपये की ठगी की गई है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी अरविंद विनायक बविस्कर ने सूक्ष्म इकाई विकास एवं पुनर्वित्त एजेंसी (मुद्रा) योजना के तहत ऋण दिलाने के लिए कहा था, जिसमें छोटे व्यापारियों को 10 लाख रुपये तक का ऋण मिलता है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने जनवरी 2021 से नवंबर 2022 के बीच शिकायतकर्ता से कथित तौर पर 6.5 लाख रुपये लिए। इसमें उसके बेटे के नाम पर ऋण दिलाने के लिए परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का शुल्क भी शामिल था। आरोपी ने उसे फर्जी दस्तावेज सौंपते हुए दावा किया कि ऋण स्वीकृत हो गया है। शिकायतकर्ता को जब पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है, तब उसने पुलिस से संपर्क किया। आरोपी के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाना सहित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।