मुंबई सीमा शुल्क विभाग ने 1.49 करोड़ रुपये मूल्य के हीरे किए जब्त… चाय के पैकेट के अंदर छुपाए थे, एक गिरफ्तार
मुंबई : मुंबई एयर कस्टम्स ने दुबई की यात्रा कर रहे एक व्यक्ति से 1.49 करोड़ रुपये मूल्य के 1559.6 कैरेट प्राकृतिक और प्रयोगशाला में विकसित हीरे जब्त किए. सीमा शुल्क के अधिकारियों ने कहा जब्त किए गए हीरे एक चाय के पैकेट के अंदर बड़ी चालाकी से छुपाए गए थे,” मामले की आगे की जांच जारी है. बता दें की इससे पहले, कोचीन सीमा शुल्क अधिकारियों ने शुक्रवार को इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान के पिछले शौचालय से लगभग 85 लाख रुपये मूल्य का सोना बरामद किया था.