मुंबई के कुर्ला इलाके में भीषण सड़क हादसा, बिजली के खंभे से टकराई कार… हादसे में कार के 2 टुकड़े
मुंबई : मुंबई के कुर्ला इलाके में भीषण हादसा होने की खबर सामने आई है। यहां एक दिल दहला देने वाली घटना घटी जहां एक तेज रफ्तारएर्टिगा कार बिजली के खंभे से टकरा गई और यह हादसा इतना भयंकर था कि इस कार के दो टुकडे हो गए । हादसे की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे।
कार में सवार 2 लड़कियों समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को इलाज के लिए नजदीकी राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा रात करीब 12 बजे हुआ। अर्टिगा कार तेजी से चेंबूर की ओर जा रही थी।
हालांकि, जैसे ही एससीएलआर पुल के पास पहुंचा, ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार बिजली के खंभे से टकरा गई। कार की गति अधिक होने के कारण कार मौके पर ही दो टुकड़ों में टूट गयी. टूटी कार की फोटो देखकर आपको हादसे की गंभीरता और कार की रफ्तार का अंदाजा हो जाएगा।
हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे, वहीं पुलिस को भी सूचना दी गई। घटना के 1 घंटे बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से पोल पर फंसी कार के सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। कार में 5 यात्री सवार थे। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।