पालघर में पानी से भरी खदान में तैरने गया था युवक… नहीं लगा गहराई का अंदाजा, डूबने से हुई मौत !

ठाणे : ठाणे जिले के पालघर में पानी से भरी खदान में तैरने गए 22 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई. ठाणे महानगरपालिका के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासिन तड़वी ने सोमवार को बताया कि तुर्भे इलाके के इंदिरा नगर में रहने वाला हिमांशु म्हात्रे रविवार शाम को एक खदान में तैरने गया, लेकिन उसकी गहराई का अंदाजा नहीं लगाया पाया और पानी में डूब गया.

यासिन तड़वी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने तलाश अभियान चलाया, लेकिन रात को अंधेरे के कारण अभियान रोकना पड़ा. एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे आपदा मोचन बल (टीडीआरएफ) का एक दल सोमवार सुबह करीब सात बजे खदान में उतरा और शव बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया है. अधिकारी ने बताया कि रबाले पुलिस ने अभी दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है.

इससे पहले ठाणे जिले के कल्याण में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. यहां तीन भाइयों ने मिलकर बहन के लिव-इन पार्टनर की कथित तौर पर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसके शव को उल्हास नदी में फेंक दिया. हत्या के मामले में शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

खड़कपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि मृतक का नाम शहबाज शेख है और उसकी उम्र 21 साल है. पुलिस ने बताया कि शहबाज का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार टिटवाला का रहनेवाला शहबाज शेख तलाकशुदा मुमताज के साथ लिव-इन रिलेशनशिप था. दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. बहन के साथ विवाद को देखते हुए उसके 2 सगे भाई और एक मुंहबोले भाई ने शहबाज को सबक सिखाने का फैसला किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published.