सावन में मातोश्री में निकला कोबरा सांप… उद्धव ठाकरे भी रह गए हैरान

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र की सियासत की चर्चा जब भी होती है, तो उसमें मातोश्री का नाम जरूर आता है. इस बीच, सावन में मातोश्री में सांप देखा गया. घटना 6 अगस्त यानि रविवार की है. वहीं, इसकी सूचना तत्काल वाइल्ड लाइफ एनिमल प्रोटेक्शन एंड रेस्क्यू एसोसिएशन से जुड़े लोगों को दी गई, जिसके बाद सांप का रेस्क्यू करने एक टीम पहुंची. इसका वीडियो भी सामने आया है.

सांप बंगले के परिसर में देखा गया. रेस्क्यू टीम से जुड़े लोगों ने बताया कि सांप जहरीला था और उसकी लंबाई लगभग 4 फीट थी. अगर किसी पर हमला कर देता तो बड़ी समस्या हो सकती थी. हालांकि, उसने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और उसका सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. सांप कोबरा प्रजाति का था.

दोपहर में मातोश्री में देखा गया सांप
जिस समय यह घटना हुई, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी मातोश्री में मौजूद थे. उन्हें भी उस घटना की जानकारी दी गई तो वह सांप को देखने बाहर आए. सांप मातोश्री में दोपहर 2 बजे के आसपास देखा गया था. बताया जा रहा है कि सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल ले जाया गया, जहां उसे छोड़ा गया. रेस्क्यू टीम से जुड़े लोगों ने बताया कि सांप जंगल में ही रहता है. इसलिए वहां उसे ले जाकर छोड़ दिया जाएगा.

सांप के रेस्क्यू का वीडियो आया सामने
सांप के रेस्क्यू का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि रेस्क्यू टीम का एक सदस्य सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहा है.

वहीं, सांप इधर-उधर भागता दिख रहा है. सांप दीवार पर चढ़ने की कोशिश भी करता है, लेकिन वह चढ़ नहीं पाता.हालांकि, बाद में सांप को एक छड़ी की मदद से उसे पकड़ लिया गया. इसके पहले सांसद संजय राउत के घर भी कुछ दिन पहले अचानक काला कोबरा निकल आया था, जब रोजाना की तरह सुबह मीडिया को संबोधित करने के लिए घर से बाहर आये थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.