मनपा चलायेगी टीकाकरण अभियान… बच्चों की बिमारियां रोकने के लिए सोमवार 7 अगस्त से ‘विशेष मिशन इंद्रधनुष 5.0’ की शुरूआत

वसई : टीकाकरण के संबंध में ‘विशेष मिशन इंद्रधनुष 5.0’ सोमवार 7 अगस्त से नगर चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से लागू किया जाएगा, टीकाकरण पंजीकरण के लिए यू विन ऐप का उपयोग करने की अपील की गई है । कोइ भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे,ताकि टीकाकरण के अभाव में बच्चों की मृत्यु या बीमारी को रोका जा सके। दिसंबर 2023 तक खसरा और रूबेला को खत्म किया जा सके।

लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, केंद्र सरकार ने अगस्त 2023 से 3 राउंड में सभी जिलों और नगर निगमों में ‘विशेष मिशन इंद्रधनुष 5.0’ शुरू किया है। इस अभियान में टीकाकरण से पूर्णत: वंचित या आंशिक टीकाकरण वाले सभी बच्चों तथा गर्भवती माताओं को खोजकर टीकाकरण किया जायेगा। इसी प्रकार, बच्चों का टीकाकरण पंजीकरण अब स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से ‘यू विन ऐप’ का उपयोग करके किया जाएगा।

इस मोबाइल ऐप से बच्चों का टीकाकरण करवाना आसान हो जाएगा। गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को लगने वाले टीकाकरण की जानकारी एक क्लिक में मिल जाएगी। इस ऐप से लाभार्थियों को मोबाइल पर ही पता चल जाएगा कि टीकाकरण अभियान कहां और कब शुरू होगा। लाभार्थियों को टीकाकरण की तारीखें मोबाइल मैसेज से ही पता चल जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.