नालासोपारा में टीवी का डिश एंटीना को सीधा करने गये 14 वर्षीय लड़के की गिरकर मौत !
नालासोपारा : टीवी डिश एंटीना को सीधा करने के लिए एक इमारत की छत पर जाने के बाद एक 14 वर्षीय लड़के की गिरकर मौत हो गई। हादसा गुरुवार दोपहर नालासोपारा पूर्व के नागरीदास पाडा के शिवम नगर में हुआ। इस हादसे में मरने वाले लड़के का नाम आदर्श मिश्रा है।साईं सृष्टि हाइट्स नालासोपारा पूर्व के मोरेगांव में शिवम नगर में एक 8 मंजिला इमारत है। इस बिल्डिंग की 5वीं मंजिल पर मिश्रा परिवार रहता है।
मिश्रा दंपत्ति उत्तर प्रदेश के एक गांव में गये थे।उनके दोनों बच्चे आदर्श मिश्रा और आरती मिश्रा घर पर अकेले रहते थे। गुरुवार की दोपहर दोनों भाई-बहन घर में टीवी देख रहे थे।चूंकि टीवी का प्रसारण ठीक से नहीं दिख रहा था,इसलिए आदर्श डिश एंटीना को सीधा करने के लिए इमारत की छत पर गया था।