एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ‘गोल्ड डिगर’ कहे जाने पर भड़कीं…
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी फिल्म ‘ताली’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने उनकी इस फिल्म का पोस्टर जारी किया था। एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग के लिए जानी-जाती हैं। मगर अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अभिनेत्री अक्सर लाइमलाइट में छाई रहती हैं।
सुष्मिता अपने फैंस के साथ अपना पर्सनल लाइफ से जुड़ी बाते शेयर करती रहती हैं। यही वजह से की उन्हें कई बार ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है। एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले जब ललित मोदी के साथ अपने रिलेशनशिप की घोषणा की थी तो उसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। वहीं, अब सुष्मिता ने इन ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। अपने रिलेशनशिप पर लंबे समय बाद चुप्पी तोड़ते हुए एक्ट्रेस ने इस पर खुलकर बात की है।
एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, अच्छा है इस तरह के कमेंट मेरे पास आए और मैं गोल्ड डिगर की परिभाषा समझ पाई। बेइज्जती तो बेइज्जती होती है, जब वो आपको मिलती है, जो मैं नहीं लेती हूं, लेकिन कुछ चीजें हैं जो किसी का बिजनेस नहीं हैं। मुझे ये कहने की जरुरत नहीं कि यह किसी का बिजनेस नहीं है बल्कि मैं यह कहना चाहूंगी यह आपका बिजनेस नहीं है। बाकी मैं आपको बता दूं कि मैं सिंगल हूं और इससे आपको कोई मतलब नहीं है।”
बता दें कि सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर जब ललित मोदी संग अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। उसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जाने लगा था, जिसके बाद एक्ट्रेस एक पोस्ट शेयर कर लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया था। उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। अब इस पोस्ट पर भी सुष्मिता ने रिएक्ट किया।
उन्होंने कहा,”उस पोस्ट को शेयर करने के बाद कई लोगों ने मुझसे कहा था कि आपको जवाब देने की जरुरत नहीं है, लेकिन यह मुझसे जुड़ा था तो मैं जवाब दूंगी।” वर्कफ्रंट की बात करें तो सुष्मिता की फिल्म ‘ताली’ में नजर आने वाली हैं। उनकी यह फिल्म 16 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज की जाएगी। इसके अलावा अभिनेत्री आर्या 3 का भी हिस्सा हैं।