तलवार से हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
वसई: तलवार से जानलेवा हमला करने वाले फरार आरोपी को 24 घंटे के अंदर तुलिंज पुलिस स्टेशन की क्राइम डिटेक्शन ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई परिमंडल 2 डीसीपी पौर्णिमा चौगुले-श्रींगी व एसीपी विनायक नरले के मार्गदर्शन में तुलिंज पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र नगरकर व पुलिस निरीक्षक (अपराध) अमरसिंह पाटील के नेतृत्व में क्राइम डिटेक्शन स. पो. नि.एम.डी.म्हात्रे की टीम ने की है।
पुलिस ने बताया कि,नालासोपारा पूर्व के प्रगति नगर क्षेत्र में शिकायतकर्ता हुसैन अब्दुल रहमान शेख के साथ जुलूस के दौरान हुए विवाद से नाराज होकर आरोपी ने कई लोगो के साथ आकर रात को लगभग 1 बजे तलवार से हुसैन के ऊपर हमला कर दिया। पीड़ित हुसैन ने तुलिंज थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया था। पुलिस ने आरोपियों पर कलम 307, 326, 324, 504, 141, 143, 144, 148, 149 व आर्म एक्ट कलम 4,25 तथा सह मपोका कलम 135 के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस ने सीसी टीवी के आधार पर और आरोपी सलमान जमील खान उर्फ मेंटल (24) को विरार पश्चिम व अभिजीत महेंद्र टांग (21) को वसई माणिकपुर से हिरासत में लिया है।