बैंक के लॉकर में रखे आभूषण चुराने के आरोप में बैंक का अधिकारी गिरफ्तार…
मुंबई : मालाबार हिल पुलिस ने बैंक के लॉकर में रखे आभूषण चुराने के आरोप में बैंक के अधिकारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अधिकारी ने दो लॉकर से चोरी की थी जिसके बाद उसके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृणालिनी जयसिंघानी (27) जो नेपियन सी रोड में रहती हैं, उनका बैंक ऑफ इंडिया की वॉलकेश्वर शाखा में लॉकर है।
जयसिंघानी ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उनके लॉकर में 323 ग्राम सोने और हीरे के गहने रखे थे, जो लॉकर से चोरी हो गए। चोरी हुए इन आभूषणों की कीमत 32.5 लाख रुपये है। पुलिस इसकी जांच कर ही रही थी कि दीपक नाथवानी (66) नाम के शख्स ने भी पुलिस से शिकायत की कि उनके बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर में रखे 323 ग्राम सोने के आभूषण चोरी हो गए हैं।
डीसीपी मोहित कुमार गर्ग ने बताया कि इन दोनों मामलों की जांच मालाबार हिल पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन टीम को दी गई थी। पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और बैंक के हर कर्मचारी से पूछताछ की। जांच में पुलिस ने पाया कि लॉकर के संरक्षक अधिकारी दिलीपकुमार चव्हाण अपराध में शामिल थे।
पुलिस ने जब बैंक के सभी सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो पता चला कि चोरी में चव्हाण शामिल था। पुलिस ने चव्हाण के पास से 481 ग्राम सोने के आभूषण जब्त किये हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बैंक में स्थित सभी लॉकरों के कामकाज की देखभाल करना चव्हाण का काम था। चव्हाण ने मौका पाकर लॉकर की डुप्लीकेट चाबियां बनाईं और चोरी को अंजाम दिया।