नूंह हिंसा के विरोध में पालघर में विहिप-बजरंग दल का प्रदर्शन… दंगाइयों को फांसी देने की मांग !

दंगाइयों पर अब तक क्यों नही चल बुलडोजर

पालघर : नूंह हिंसा के विरोध में बुधवार को विहिप बजरंग दल ने देश भर में प्रदर्शन किया। पालघर में भी विहिप बजरंग दल ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन पुलिस अधिकारियों को सौंपा है। इस दौरान हिंदुत्ववादी नेताओं ने खट्टर सरकार की जमकर बखिया उखेडी और सवाल पूछा कि दंगाई जब हमले का षड्यंत्र रच रहे थे,तो क्या सरकार सो रही थी?

क्यों नही समय रहते कार्यवाही की गई। विहिप नेता मुकेश दुबे ने कहा कि हिंदुओ का कोई भी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन शांतिपूर्ण नही हो पा रहा धार्मिक कार्यक्रमों पर लगातार हमले हो रहे जिन्हें रोकने में सरकार पूरी तरह विफल हो रही है। उन्होंने सवाल पूछा कि दंगाईयो पर अब तक बुलडोजर क्यों नही चला। हिंदुओ को सुरक्षा देने में सरकार पूरी तरह विफल रही है।

बजरंग दल के गौ सेवा विभाग के प्रांतीय संयोजक चंदन सिंह ने कहा कि देश में लगातार धार्मिक यात्राओं पर हमला हो रहा है। दंगाइयों को चिन्हित कर सरकार फांसी दे। विहिप-बजरंग दल ने हनुमान चालीसा का पाठ कर दोषियों को जल्द पकड़कर सजा देने की मांग की।

काचू शेट्टी,एसपी सिंह, जयेश घरत, श्रीपाद पाटील,उमा सिंह,जीतू राजपुरोहित,अंकित,सिंह,आकाश नारखेड़े,भगवान कारू,सवाराम चौधरी,कुंदन सिंह,अरविंद सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। बता दें कि नूंह हिंसा में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें 2 होमगार्ड के जवान भी शामिल है और चार आम नागरिक बताए जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.