एमबीवीवी पुलिस की कार्रवाई में ड्रग्स सप्लायर पत्नी गिरफ्तार, पति फरार…

एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत अलग-अलग दो पुलिस स्टेशन द्वारा ड्रग्स मामले में कार्रवाई की है। जिसमे 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है,जबकि 2 आरोपी फरार बताए जा रहे है। मिली जानकारी के अनुसार,नालासोपारा पूर्व के तुलिंज क्षेत्र से तुलिंज पुलिस ने 11.30 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त किया है।

जिसकी कीमत 1.13 लाख रुपये बताई गई है।इस मामले में पुलिस ने एक महिला ज्योति म्हात्रे को गिरफ्तार किया,जबकि उसका पति अजय म्हात्रे फरार बताया जा रहा है।उपरोक्त घटना में तुलिंज पुलिस स्टेशन ने पति-पत्नी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वही दूसरी घटना ; विरार पुलिस ने ओल्ड विवा कॉलेज के पास विरार पश्चिम के खाली मैदान स्थित एम.डी ड्रग्स विक्री मामले में दो आरोपी ओमकार तुलसकर व मोनिश वेग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 9,550 ग्राम वजन एम.डी ड्रग्स बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में एक आरोपी फरार है,जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ विरार थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.