आंध्र में पार्षद ने खुद को चप्पल से मारा…
आंध्र प्रदेश : आंध्र प्रदेश में अनाकापल्ली जिले के एक पार्षद ने जनता से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रहने पर सोमवार को खुद को चप्पलों से मारा। नरसीपट्टनम नगर पालिका (वार्ड 20) के पार्षद मुलापर्थी रामाराजू ने परिषद की बैठक के दौरान दुख जताया।
इस हरकत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। रामाराजू ने खुद को थप्पड़ मारने का कारण बताते हुए कहा कि मुझे पार्षद चुने हुए 31 महीने हो गए हैं, लेकिन मैं अपने वार्ड में जल निकासी, बिजली, स्वच्छता, सड़क और अन्य समस्याओं जैसे नागरिक मुद्दों को हल करने में असमर्थ हूं।
ऑटोरिक्शा चलाकर जीवन-यापन करने वाले 40 वर्षीय पार्षद ने बताया कि उन्होंने सभी विकल्प आजमाए, लेकिन मतदाताओं से किए गए वादे पूरे नहीं कर सके। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय नगर निगम अधिकारियों ने वार्ड 20 की पूरी तरह अनदेखी की और वह अपने किसी भी मतदाता को पानी का कनेक्शन तक नहीं दिला सके।