डोंगरपाड़ा इलाके में गड्ढे में डूबकर दो युवको की मौंत !
भिवंडी : शहर के पोगांव-डोंगरपाड़ा इलाके में शनिवार शाम बारिश का जमा पानी के गड्ढे में तैरने गए दो नाबालिग युवकों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत होने की घटना घटित हुई है। भिवंडी तालुका पुलिस थाना ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम शांतिनगर परिसर के रहने वाले अली अनवर शेख (17) और सनीब रईस अंसारी (16) अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ पोगांव डोंगरपाड़ा के गड्ढे में जमा पानी में नहाने गए थे।
लेकिन पानी की गहराई का अनुमान न होने से दोनों पानी में डूबने लगे। दोनों को डुबते देख अन्य दोस्तों ने गड्ढे के पास रहने वाले नागरिकों को इसकी जानकारी दी। तब स्थानिकों ने पानी से भरे गड्ढे के पास पहुंचे और दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी।
घटना स्थल पर पहुंची तालुका पुलिस ने दोनों बच्चों का शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर के स्वं इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल भेज दिया और आकस्मिक मौंत का मामला दर्ज कर लिया है। बतादें कि पिछले चार वर्षों में इसी गड्ढे में डूबने की कई घटनाएं हो चुकी है। किन्तु शासन से लेकर प्रशासन तक इसे संज्ञान में नहीं लिया है और ना ही कोई ठोस उपाय किया गया। इस गड्ढे से अभी और कितने लोगों की जान जायेगी। यह पता नहीं। स्थानीय निवासियों ने इस प्रकार का आरोप प्रशासन पर लगाया है।