नालासोपारा में महावितरण विभाग के दो कर्मचारी निलंबित…

वसई : तुलिज पुलिस स्टेशन अंतर्गत प्रगति नगर इलाके में महावितरण की लापरवाही के चलते एक 33 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई थी। महावितरण ने विभागीय जांच पड़ताल के बाद दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।

नालासोपारा पूर्व के प्रगति नगर का रहनेवाला आशीष द्वारिकानाथ शर्मा (33) नामक व्यक्ति 2 जुलाई की रात लगभग 9 बजे के आसपास सड़क पर पैदल जा रहा था। उसी दौरान उसका चप्पल फिसल गया। और उसका हाथ बिजली के मिनी पिलर बॉक्स पर पड़ गया था। उसी दौरान करंट लगने से वह गिर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.