विधानमंडल में चार दिन नहीं होगा कामकाज… अगले सप्ताह बुधवार से शुरू होगी बैठक
मुंबई : महाराष्ट्र विधानमंडल के मानसून सत्र का कामकाज पहले से तय तिथि 4 अगस्त 2023 तक ही चलेगा। गुरुवार को हुई विधानमंडल कामकाज सलाहकार समिति की बैठक में सोमवार 31 जुलाई और मंगलवार 1 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया। यानी शनिवार 29 जुलाई से 1 अगस्त तक चार दिन विधानमंडल का कामकाज नहीं होगा।
राज्य में भारी बारिश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 1 अगस्त को पुणे दौरे के चलते यह निर्णय लिया गया है। महाराष्ट्र विधानमंडल का मानसून सत्र 17 जुलाई से 4 अगस्त के बीच आयोजित किया गया है। बुधवार को सत्र के तय समय से पहले खत्म करने को लेकर जोरदार चर्चा हुई। गुरुवार को हुई विधानमंडल कामकाज सलाहकार समिति की बैठक में 31 जुलाई और 1 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया।
इस तरह शनिवार 29 जुलाई, रविवार 30 जुलाई, सोमवार 31 जुलाई और मंगलवार 1 अगस्त को सदन की बैठक नहीं होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अगस्त को पुणे दौरे पर आ रहे हैं। बुधवार 2 अगस्त से सदन की नियमित बैठक होगी। राज्य में हो रही भारी बारिश की वजह से कई विधायकों ने सत्र की अवधि घटाने की मांग की थी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने नाना पटोले ने कहा कि राज्य सरकार को बारिश का कारण बताकर विधानमंडल के मानसून सत्र को समय से पहले खत्म करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। जनता के कई सवालों पर सदन में चर्चा होना जरूरी है। ऐसा लगता है कि सरकार चर्चा से भाग रही है, लेकिन यह कांग्रेस पार्टी की भूमिका है कि मानसून सत्र निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूरे समय के लिए आयोजित किया जाना चाहिए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज प्रदेश में कई समस्याएं हैं। किसान, मजदूर, युवा, महिलाएं, बेरोजगारी, महंगाई समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। यह सत्र सभी दलों के प्रतिनिधियों के लिए जनता के मुद्दों को उठाने और उसे सुलझाने का एक महत्वपूर्ण मंच है। सरकार को लोगों के सवालों के लिए पूरे समय सत्र चलाना चाहिए।