मुंबई में दिल दहला देने वाली घटना… सांप काटने से मासूम बच्ची की मौत !
मुंबई : महाराष्ट्र के पेन से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां एक बच्ची को सांप के काटने से उसकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बारह साल की इस बच्ची का नाम सारा ठाकुर है। जी हां दरअसल उसे जहरीले मन्यार सांप ने काट लिया था। लेकिन समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। सारा की मौत से गांव में मातम पसर गया है।ऐसे में अब ग्रामीणों का आरोप है कि सारा की मौत के लिए स्वास्थ्य विभाग जिम्मेदार है।
समय पर नहीं मिला इलाज- इस दिल दहला देने वाली घटना के बारे में अधिक जानकारी यह है कि सारा ठाकुर को मन्यार जाति के एक जहरीले सांप ने काट लिया था। आपको बता दें कि यह घटना पेन तालुका के जीते गांव में हुई। सांप काटने के बाद उसे इलाज के लिए पेन उपजिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां इलाज नहीं मिलने के कारण उसे पेन के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
सांप ने मासूम को उतारा मौत के घाट- लेकिन वहां इलाज भी नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें अलीबाग जिला अस्पताल और फिर कलंबोली अस्पताल ले जाया गया, लेकिन समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण सारा की मौत हो गई। अगर उसे समय पर इलाज मिलता तो उसकी जान बच सकती थी, लेकिन दुर्भाग्य से उसका इलाज न हो सका जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों में गुस्सा – ऐसे में अब इस दर्दनाक घटना से सारा की मौत से गांव में मातम पसर गया है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य प्रशासन को आड़े हाथों लिया है और ग्रामीणों का आरोप है कि सारा की मौत के लिए स्वास्थ्य विभाग जिम्मेदार है। फ़िलहाल गांव में सनसनी मच गई है।