पालघर के नजदीक समंदर में फंसा विशाल जहाज… शिप पर 13 लोग मौजूद, रेस्क्यू की तैयारी
पालघर : मुंबई से सटे पालघर में समुद्र किनारे बड़ा जहाज फंस गया है. सी सिद्धि नाम का यह जहाज मुंबई पोर्ट ट्रस्ट से गुजरात के हाजीरा के लिए रवाना हुआ था. रवाना होने के बाद पालघर के पास शिप में तकनीकी खराबी आई गई, जिसकी वजह से वो आगे नहीं बढ़ पाई. शिप पर कुल 13 लोग सवार बताए जा रहे है.
इस कमर्शियल शिप पर कुछ सामान भी लदा हुआ है. पानी में तैरते विशालकाय जहाज की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई थी. पुलिस की ओर से इसकी जानकारी पोर्ट ट्रस्ट के साथ-साथ कोस्ट गार्ड और कस्टम विभाग को भी दे दी गई है. वहीं शिप के फंसे होने की सूचना मिलने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक भी समुद्र किनारे पहुंचे हुए थे.
खराबी को ठीक कर रहे इंजीनियर
शिप पर मौजूद इंजीनियर की टीम तकनीकी खराबी को दूर करने में लगी हुई है. अगर खराबी को दूर कर लिया जाता है तो शिप आगे के लिए रवाना हो जाएगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर कोस्ट गार्ड के जरिए लोगों को रेस्क्यू किया जाएगा. शिप को लेकर चिंता इसलिए बढ़ गई है क्योंकि मुंबई, पालघर समेत कई इलाकों में मौसम खराब चल रहा है. ऐसे में समुद्र में तेज लहरे भी देखने को मिल रही है.
पिछले साल भी फंस गया था मालवाहक जहाज
बता दें कि पिछले साल अगस्त महीने में भी भारी बारिश और तूफान की वजह से गुजरात का एक मालवाह जहाज रायगढ़ के करीब समंदर में फंस गया था. इस जहाज पर 10 मजदूर भी थे जिन्हें कोस्ट गार्ड की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला. बारिश और तूफान से राहत मिलने के बाद शिप आगे की ओर रवाना हुई.