डॉक्टर के साथ हुई पैसे लौटने के नाम पर धोखाधड़ी… दो रुपये ट्रांसफर करवाकर अकाउंट से किया ट्रांजिक्शन

मुंबई : वकोला में एक अस्पताल चलाने वाले डॉक्टर को धोखाधड़ी का सामना करना पड़ा है। नो ब्रोकर डॉट कॉम से पैसा वापस लेना उन्हें भारी पड़ गया। उनके अकाउंट से डेढ़ लाख से भी अधिक रुपये सायबर ठगों ने निकल लिए हैं। मामले की शिकायत उन्होंने वकोला पुलिस थाने में की है।

जिसकी जांच पुलिस द्वक़रा की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिस डॉक्टर के साथ धोखाधड़ी की गई है उनका नाम कुंडलिक पोल है। जिन्होंने नो ब्रोकर डॉट कॉम पर इस्तिहार दिया था कि उन्हें अपना एक फ्लैट भाड़े पर देना है। कई दिन बीत जाने के बाद भी जब उन्हें सफतापूर्ण रिस्पॉन्स नहीं मिला तब उन्होंने बाहर से आये दूसरे व्यक्ति को अपना फ्लैट भाड़े पर दे दिया और नो ब्रोकर डॉट कॉम से पैसों की मांग की।

जिसमें कहा गया कि उन्हें पैसे इसलिए नहीं मिल सकते क्योकी उन्होंने बताए गए भाड़े से कम में ही घर भाड़े पर दे दिया है। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने गूगल पर एक मेल आईडी से संपर्क कर पैसे लेना चाहा। लेकिन ठगों ने फोन कर ऐसा विश्वास पैदा किया कि दो रुपये भेजने पर पैसे ही निकल गए। बहरहाल पूरे मामले की जांच वकोला पुलिस कर रही है। डॉक्टर पोल का कहना है कि बहुत ही आसान तरीके से लोगों को अपने जाल में ये लोग फंसाते हैं और उन्हें अपने ठगी का शिकार बनते हैं।

भाड़े पर देना चाहते थे घर
पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक जनवरी 2023 में डॉक्टर पोल ने नो ब्रोकर डॉट कॉम पर संपर्क कर अपना घर भाड़े पर देने के लिए एक इस्तिहार दिया। जिसके लिए 7699 रुपये रिफंडेबल डिपॉजिट के तौर पर लिया गया। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी कोई ग्राहक घर नहीं लिया।

तब उन्होंने इसे किसी और को भाड़े पर देने का सोचा और अच्छा पैसा मिलने की वजज से उसे भाड़े पर दे दिया। तभी अपने पैसे वापस लेने के लिए उन्होंने नो ब्रोकर डॉट कॉम से संपर्क किया। जहां कहा गया कि कम भाड़े से घर देने की वजज से आपको रिफंड नहीं मिलेगा।

शिकायत के लिए गूगल सर्च
डॉक्टर पोल ने बताया कि नो ब्रोकर डॉट कॉम पर पैसे लेते वक्त किसी भी प्रकार की शर्तें नहीं रखी गई थी। लेकिन जब रिफंड लेना था तब उन्हें शर्त बताया गया। इसकी शिकायत करने के लिए उन्होंने गूगल सर्च इंजन में सर्च किया जहां से उन्हें hello@nobrokar.in नामक आईडी मिली।

जहां उन्होंने शिकायत भी की। शिकायत करने के आधे घंटे बाद 18 जुलाईं के दिन उन्हें एक फोन आया जिसमें कहा गया कि सर अपने कंप्लेंट की है लेकिन आपको 2 रुपये फीस ट्रांसफर करने होंगे, जिंसके बाद आपकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।

पैसे ट्रांसफर के लिए भेजा लिंक
शिकायत के मुताबिक आरोपी ने शिकायत के लिए पैसे ट्रांसफर करने के लिए एक लिंक भेजा था। जिसपर क्लिक कर दो रुपये डॉक्टर ने भेजा। इसके बाद फोन करने पर डॉक्टर को बताया गया कि पैसे उन्हें नहीं मिले हैं। किसी और अकाउंट से कोशिश करें। इसके बाद दूसरे अकाउंट से भी दो रुपये उन्होंने भेजा।

19 जुलाईं को शाम के वक्त उनके मोबाइल पर आईसीआईसीआई और एबीआई बैंक से 1 लाख 68 हजार 998 रुपये ट्रांसफर होने का मैसेज आया। डॉक्टर पोल ने बताया कि इसके बाद तुरंत उन्हें बैंक से पैसे ट्रांसफर करने का कॉल आया और उन्होंने पैसे ट्रांसफर नहीं किये जाने की जा करी बैंक को दी। अगर वे इतना सचेत न होते तो उनके अकाउंट से और भी पैसे निकाले जा सकते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.