जिले में बरसात का कहर…! ०३ की मौत का मामला आया सामने

पालघर : जिले में कल बारिश ने कहर बरपाया और रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। इस बारिश में पालघर तालुका में २ और दहानू तालुका में १ व्यक्ति की मौत हो गई। पालघर जिले में बुधवार सुबह से भारी बारिश हुई, पालघर तालुका में २०१.८ मिमी, दहानू तालुका में कल १५७.६ मिमी बारिश दर्ज की गई।इस बारिश के कारण पालघर तालुका के खमलोली के फकीरा विठा शेलेरा (उम्र ४८ वर्ष) और सफाले क्षेत्र के डोंगरे के विलास रघुनाथ किनी (उम्र ४८ वर्ष) और दहानू तालुका के कोलवली (डेडाडे) के किरण चिंतामन संखे (५१ वर्ष) की मौत हो गई है।

पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद बुधवार को अचानक विकराल रूप धारण करने के बाद कई नदियां अपने चेतावनी स्तर पर पहुंच गयी थीं। इसके कारण नदी नालों में बाढ़ आ गई है और चिंचणी बायपास के पास डेडाडे की किरण संखे बुधवार शाम को अपने भाई के साथ घूमने के बाद घर लौट रही थी। सड़क पर भरे पानी से गुजरते समय नाले में पानी का बहाव तेज हो गया और किरण पानी में बह गई।

खेत में धान की खेती करने गए फकीर शेलेरा सूर्या नदी की बाढ़ के पानी में बह गए। बता दे कि एडवण के रहने वाले विलास किनी सफाले के पास डोंगरे से अपनी मोटरसाइकिल पर सुबह-सुबह काम पर जा रहे थे,इसी दौरान भारी बारिश के कारण सड़क पर पड़े एक पेड़ को नहीं देख पाने व उसके साथ मोटरसाइकिल चला रहे विलास व उसकी तेरह वर्षीय बेटी पेड़ से टकरा कर घायल हो गये। बताया गया है सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण विलास को पालघर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार रात में उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.