शिरडी में 650 करोड़ Rs. से बनेगा इंटरनैशनल एयरपोर्ट… नवी मुंबई हवाई अड्डा अगस्त 24 तक हो जाएगा शुरू

मुंबई: महाराष्ट्र केउपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को विधानसभा में घोषणा की है कि अगले साल अगस्त से नवी मुंबई एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा। उसका रनवे बनकर तैयार हो गया है। टर्मिनल बिल्डिंग बनाने का काम तेजी से जारी है। नवी मुंबई एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद मुंबई एयरपोर्ट का दबाव कम होगा, जिससे राज्य के जिलों से विमान मुंबई एयरपोर्ट पर आ जा सकेंगे।

कांग्रेस के अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण सहित अन्य सदस्यों ने राज्य के 18 एयरपोर्ट के अलावा राज्य के सभी तहसील में हेलीपैड बनाने, मुंबई और नवी मुंबई के नए एयरपोर्ट सहित राज्य के जिलों में बनाए जा रहे एयरपोर्ट से संबंधित कई सवाल पूछे। फडणवीस ने कहा कि मुंबई एयरपोर्ट बहुत ज्यादा व्यस्त रहता है, इसलिए सुबह जिलों के लिए विमानों का उड़ान भरना और उतारना बेहद कठिन है।

मुंबई एयरपोर्ट पर एक ही रनवे है और उस एकमात्र रनवे से 700 विमान उड़ान भरते हैं और आते हैं। नवी मुंबई का एयरपोर्ट शुरू करने के बाद मुंबई एयरपोर्ट को बड़ी राहत मिलेगी। फिर वहां से जिले के विमानों का आना-जाना सुलभ हो जाएगा।
कांग्रेस के विधायक पृथ्वीराज चव्हाण ने राज्य के प्रत्येक तहसील में हेलीपैड बनाने के बाबत पूछा, जिस पर फडणवीस ने कहा कि इसके लिए एक समिति बनाई गई है, जो संबंधित जिला कलेक्टर के साथ राज्य के सभी तहसील में ऐसी जगह की तलाश करेगा, जहां हेलीपैड बनाया जा सकेगा।

शिरडी के लिए 650 करोड़ रुपये
फडणवीस ने कहा कि शिरडी हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाना है। फिलहाल वहां पर कुछ शर्तों के साथ नाइट लैंडिंग की अनुमति मिली है। नाइट में लैंडिंग के लिए हर बार अनुमति लेनी पड़ती है। जल्द इससे छुटकारा मिल जाएगा। वहां पर टर्मिनल बिल्डिंग के लिए 650 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.