टिटवाला: वाइन शॉप के मालिक और मैनेजर पर 500 रुपए के लिए जानलेवा हमला, सीसीटीवी में घटना कैद
टिटवाला, मुंबई से सटे टिटवाला में एक वाइन शॉप के मालिक और मैनेजर पर एक ग्राहक ने महज 500 रुपए के लिए जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दुकान के मैनेजर और मालिक गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। जिन का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है। दुकान में लगे सीसीटीवी में यह पूरी वारदात कैद हो गई। जिसमें साफ-साफ दिखाई पड़ रहा है कि आरोपी किस तरह से जानलेवा हमला कर रहा है। तकरीबन 48 घंटे के तलाशी अभियान के बाद टिटवाला पुलिस को आरोपी पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। यह घटना सोमवार रात तकरीबन 8 बजे की है। जब एक व्यक्ति दुकान पर शराब खरीदने के लिए आया था। आरोपी के अनुसार उसने पांच सौ रुपए शराब के लिए दुकान के मैनेजर को दिए जबकि मैनेजर का कहना है कि उसने पैसे नहीं दिए। इस बात को लेकर दुकान के मालिक धर्मपाल सिंह और ग्राहक के बीच में झगड़ा हुआ और ग्राहक वहां से चला गया। 15 मिनट बाद वह ग्राहक वापस दुकान पर आया तब उसके हाथ में कैंची और हथौड़ी थी। आते ही वह सीधा दुकान के अंदर गया और वहां मौजूद दुकान चालक और मैनेजर पर जानलेवा हमला कर दिया।