पालघर जिले में भारी बारिश से जनजीवन अयस्त-व्यस्त… सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश
पालघर : पालघर जिले में भारी बारिश के चलते जगह जगह पानी का भराव हुआ है जिसके चलते सड़कों पर भारी जाम देखने को मिला । मौसम विभाग के पूर्वानुमान भारी बारिश के चलते स्थानीय स्थिति की समीक्षा करके,पालघर जिले के वसई, पालघर, दहानू और तलासरी तालुका में भारी बारिश जारी है.साथ ही क्षेत्रीय मौसम विभाग मुंबई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज पालघर जिले में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।
जिसे ध्यान में रखते हुए वसई, पालघर, दहानू और तलासरी तालुका, जिले में सभी आंगनवाड़ी, सभी सरकारी और निजी स्कूल परिषदीय विद्यालय, नगर निगम एवं नगर निगम विद्यालय, सहायता प्राप्त एवं गैर सहायता प्राप्त विद्यालय, सभी आश्रम विद्यालय, आवासीय आश्रम विद्यालय, सभी महाविद्यालय और आयुक्तशिक्षण संस्थानों को व्यावसायिक एवं प्रशिक्षण केन्द्रों की दिनांक 20 जुलाई को अवकाश घोषित की घोषणा तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश जारी किया गया है।