डकैती की साजिश रच रहे 12 बदमाशो को पालघर पुलिस ने किया गिरफ्तार…

पालघर : पालघर पुलिस ने लूट पाट की साजिश रच रहे 12 बदमाशो को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी है। जिले के पुलिस अधीक्षक बालासाहब पाटिल ने कहा कि गिरफ्तार किये गये लोग पालघर, ठाणे और मुम्बई के रहने वाले हैं।उन्होंने बताया कि मंगलवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे नवली फाटा में पुलिस गश्ती दल ने एक एटीएम सेंटर के पास कुछ लोगों को संदिग्ध तरीके से घूमते देखा।पाटिल ने बताया कि इस दल ने अतिरक्त पुलिसकर्मियों को बुलाया और फिर संदिग्धों को पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि यह गिरोह लूटपाट करने एवं अन्य गतिविधियों की योजना बना रहा था।पुलिस प्रमुख ने बताया कि इन लोगों के पास से एक हंसिया, चाकू , धातु काटने वाले तीन उपकरण, एक अन्य प्रकार का कटर, नायलॉन की रस्सी, एक पैकेट मिर्च पाउडर तथा दो गाड़ियां जब्त की गयीं, जो कुल 8,56,600 रुपये मूल्य के हैं। इन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और हथियार कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.