मरोल में बेस्ट की बस में लगी भीषण आग… बाल-बाल बचे 35 यात्री

मुंबई : मुंबई के अंधेरी इलाके के मरोल में सोमवार को बेस्ट की एक बस में आग लग गयी, जिसमें सवार 30 से अधिक यात्री बाल-बाल बच गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक बस, जिसे नगर निकाय द्वारा संचालित परिवहन उपक्रम ने एक निजी ठेकेदार से किराए पर लिया है, रूट नंबर 186 पर चल रही थी और सुबह 10:45 बजे रिलायंस फ्लाईओवर के नीचे बस में आग लग गई।

बस के चालक मोहम्मद हुसैन शेख ने से कहा, ‘‘ बस, जो अंधेरी पूर्व के अगरकर चौक से पवई के विहार झील के लिए निकली थी, घटना के समय उसमें कुछ छात्रों सहित कम से कम 35 यात्री सवार थे। आग संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। बस के डैशबोर्ड के अंदर स्पार्किंग हो रही थी।

चालक मोहम्मद हुसैन शेख (56) ने कहा कि उन्होंने यात्रियों को तुरंत उतरने के लिए कहा और आग बुझाने के लिए वाहन में दो अग्निशामक यंत्रों का इस्तेमाल किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। चालक ने कहा, ‘‘मौके पर पहुंचे एक पुलिसकर्मी ने दूसरे वाहन से आग बुझाने वाले यंत्र का भी इस्तेमाल किया लेकिन आग बुझाने में असफल रहा।

हम कुछ देर बाद दमकल विभाग से संपर्क कर सके, क्योंकि उनका नंबर शुरू में व्यस्त था। उन्होंने बताया कि 15 मिनट में दो गाड़ियों के साथ दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी। फरवरी में, लगातार तीन बार आग लगने की घटनाओं के बाद बेस्ट ने 400 बसों को सेवा से हटा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.