मुंबई के मलाड मढ़ में समुद्र में बहे एक महिला सहित 5 बच्चे… सर्च ऑपरेशन शुरू

महाराष्ट्र : मुंबई के मलाड इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मढ़ में 5 बच्चे समुद्र में बह गए हैं। ऐसे में सुबह करीब 10:30 बजे मुंबई फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी मिली। इन बच्चों का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस घटना से सनसनी मच गई है।

बच्चों के सामने ही महिला बह गई
हाल ही में मुंबई के बांद्रा से भी एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। इसमें एक परिवार को समुद्र तट पर टहलने जाना काफी महंगा पड़ गया। रविवार की सुबह मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड के पास ज्योति सोनार नाम की महिला अपने परिवार के साथ थी। इस बार वह समुद्र की लहरों में बह गयी। पति मुकेश और उनके तीन बच्चे इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को देख रहे थे।

इस दिल दहला देने वाली घटना के बारे में बात करते हुए पति मुकेश ने कहा, ‘मैंने उसे बचाने की पूरी कोशिश की। जब चौथी लहर ने हमें पीछे से मारा तो मेरा संतुलन बिगड़ गया और हम दोनों गिर गये। मैंने अपनी पत्नी की साड़ी पकड़ ली और पास में मौजूद एक पर्यटक ने पीछे से मेरा पैर पकड़ लिया, लेकिन उसे बचा नहीं सका। मुकेश ने बताया कि उनका परिवार दो हफ्ते में एक बार यात्रा पर जाता था। फ़िलहाल इस घटना से सनसनी मची हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.