पुलिस ने 7 चोरों को गिरफ्तार कर चोरी के 14 मामलों का किया खुलासा

वसई : पेल्हार पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा की टीम ने दोपहिया वाहन चोरी,जबरन चोरी व सेंधमारी करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है,इनके पास से लाखों रुपये का माल जप्त करके 14 अपराधों का खुलासा किया है। यह कार्रवाई पेल्हार पुलिस स्टेशन के सीनियर पी.आई वसंत लब्दे व क्राइम पी.आई महेंद्र शेलार के नेतृत्व में पीएसआई सनिल पाटिल की टीम ने की है।

पुलिस ने बताया कि 8 जून व 10 जुलाई 2023 को पेल्हार पुलिस स्टेशन अंतर्गत उमर कम्पाउंड, सोपाराफाटा और नवजिवन, शांतीनगर, नालासोपारा पूर्व नवजिवन,शांतीनगर,नालासोपारा पूर्व स्थित चोरी की घटना हुई थी,जिसमे शिकायतकर्ता (लक्ष्मण लाडक्या बामणे,राकेश लालचंद शर्मा व राजु लालचंद जैस्वाल ) की शिकायत पर अज्ञात चोर के ऊपर कलम 380 के तहत केस दर्ज किया था।

पुलिस ने बताया कि,अपराध स्थल पर सीसीटीवी और गुप्त मुखबिर के माध्यम से उपरोक्त अपराध के संबंध में अपराध जांच शाखा के अधिकारी व कर्मचारियों को प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी (1).आलोक जिलाजित गिरी (2).विनायक जनता गुप्ता (3). सुधाकर राकेश सिंह (4). रहिम अलीम शहा (5).शफी अहमद अब्दुल रज्जाक शहा (6).निरज धूप शर्मा ऊर्फ खेकडा और (7) रामअचल काशिराम प्रजापती को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1,20,500 रुपये कीमत का चोरी का सामान बरामद किया है । पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर कुल 14 अपराधो का खुलासा किया है। जिसमे 12 मामले पेल्हार पुलिस स्टेशन,1 वसई रेलवे पुलिस स्टेशन व 1 वालीव पुलिस स्टेशन का समावेश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.