११वीं के ऑनलाइन एडमिशन का समय हुआ समाप्त… सिर्फ २०,६३४ छात्रों ने ही प्रवेश लिया

मुंबई : ११वीं ऑनलाइन अंतिम मेरिट सूची के अनुसार, एडमिशन लेने की समय-सीमा शुक्रवार को समाप्त हो गई। इस सूची में ५७,१४७ छात्रों को एडमिशन का मौका दिया गया, जिसमें से २०,६३४ छात्रों ने एडमिशन ले लिया है। हालांकि यह नियमित एडमिशन का आखिरी मौका है, फिर भी १० छात्रों ने प्रवेश लेने से इनकार कर दिया है। साथ ही ८३ ने अपना प्रवेश रद्द कर दिया है। प्रवेश न लेनेवाले छात्रों की संख्या ३६,५१३ है।

तीसरी मेरिट लिस्ट में दाखिले के लिए १,४४,१८६ छात्रों ने आवेदन किया था। इनमें से ५७,१४७ छात्रों को कॉलेज आवंटित कर दिए गए। इनमें से २०,६३४ छात्रों ने ही प्रवेश लिया है। इस सूची में १६,९७९ छात्रों को पहली पसंद का कॉलेज आवंटित किया गया। पहली पसंद का कॉलेज मिलने के बावजूद केवल १०,५६६ छात्रों ने ही प्रवेश लिया है और ७ छात्रों को प्रवेश से वंचित कर दिया गया है, जबकि २० छात्रों ने अपना प्रवेश रद्द कर दिया है।

११वीं ऑनलाइन प्रवेश के नियमित राउंड की प्रक्रिया अब समाप्त हो गई है और जो छात्र प्रवेश से वंचित हैं, उन्हें अब विशेष राउंड पर निर्भर रहना होगा। प्रवेश प्रक्रिया और विशेष दौर के कार्यक्रम की घोषणा शनिवार यानी आज होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.