भर गए मुंबई- अहमदाबाद हाइवे के गड्ढे, जाम से राहत…

वसई-विरार मनपा की अवैध होटल पर कार्रवाई भी है जारी

वसई: वसई-विरार में 2 दिन से रुक-रुककर हो रही हल्की बारिश के बीच नैशनल हाइवे अर्थोरिटो के कर्मचारियों ने हुये कल की मदद से मुंबई-अहमदाबाद हाइवे के गड्ढों को भर दिया है। मंगलवार और बुधवार को वाहन चालकों ने ट्रैफिक जाम में राहत महसूस की है। वहीं, मनपा की ओर हाइवे पर अवैध होटलों पर लगातार तोड़क कार्रवाई जारी है।

मनपा आयुक्त अनिल कुमार पवार ने बताया कि हाइवे पर अतिक्रमण की जिम्मेदार नैशनल हाइवे अर्थोरिंटी और महसूल विभाग है। वहीं, ट्रैफिक जाम से मुसीबत झेल रही हाइवे पुलिस का कहना है कि मनपा भी इसके लिए बराबर की जिम्मेदार है।
पिछले दिनों हुई भारी बारिश से मुंबई- अहमदाबाद हाइवे काफी प्रभावित हुआ। यहां जल जमाव और गटड्ढों की वजह से लंबा जाम हो रहा था। इसने प्रशासन की नींद उड़ गई थी।

सांसद राजेंद्र गावित ने सभी विभागों की आपातकालीन बैठक ली और समस्या का हल निकालने के लिए कड़े निर्देश दिए। हाइवे की स्थिति देखकर जिले के कलेक्टर गोविंद बोडके, पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडे ने सभी संबंधित विभागों को तत्काल अतिक्रमण हटने और कार्रवाई के आदेश दिए।

मनपा लगातार होटल और ढाबों पर कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई से होटल मालिकों में भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि जो होटल 20 साल पहले बने थे, उन्हें भी तोड़ा जा रहा है। उनका कहना है कि जिन होटल मालिक ने अवैध भरनी कर अतिक्रमण किया है, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन, जिनका अतिक्रमण से या जल जमाव से लेना-देना नहीं है, उन पर कार्रवाई करना गलत है।

गड्ढे भरने में रात-दिन जुटे कर्मचारी
वर्सोवा ब्रिज से लेकर ससुनवघर के बीच हाइवे पर नैशनल हाइवे अथॉरिटी के कर्मचारी और हाइवे पुलिस रात- दिन गड्ढे भरते नजर आए। मंगलवार और बुधवार को हल्की बारिश के बीच गह्ों की मरम्मत होती रही। हाइवे पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक विह्ल चिंतामण ने बताया की हमारे पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर रहकर एनएचएआई के कर्मचारियों के साथ गड्ढे भरने में मदद कर रहे थे। अब दो दिन से हाइवे पर जाम नहीं लग रहा है।

अतिक्रमण पर मनपा ने झाड़ा पल्‍ला!
हाइवे के दोनों तरफ 20 से 30 फीट अवैध भरनी की वजह से भारी जल जमाव हो जाता है। मनपा आयुक्त अनिल कुमार पवार ने कहा कि इस समस्या का जिम्मेदार महसूल विभाग है। अधिकारियों की मिलीभगत से यहां अवैध भरनी हुई है। साथ ही, एनएचएआई की भी जिम्मेदारी है कि उन्हें बारिश से पहले हाइवे किनारे बने नालों की सफाई करनी चाहिए थी। हाइवे पर बने कल्वर्ट पूरी तरह जाम हो चुके थे, हमारे अधिकारियों ने उन्हें साफ किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.