वसई में 3 किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार…
वसई : एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राइम ब्रांच युनिट 3 विरार द्वारा नालासोपारा पूर्व इलाके से एक शख्स के पास से 3 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई क्राइम के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में क्राइम ब्रांच युनिट 3 विरार ने की है। मिली जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच युनिट 3 विरार ने गुप्त सूचना के आधार पर नालासोपारा पूर्व,पेल्हार ब्रिज के पास,जाबरपाडा की तरफ जाने सड़क स्थित एक 23 वर्षीय शख्स को गांजा के साथ पकड़ा,पुलिस ने बताया उमेश विश्वकर्मा (23) के पास से 3 किलो गांजा बरामद किया गया है,जिसकी कुल कीमत 90,000 रुपये आकी गयी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही क्राइम युनिट 3 में कार्यरत सुनील पाटिल की शिकायत पर पेल्हार थाने में आरोपी विश्वकर्मा के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।