45 मिनट का सफर होगा 10 मिनट में पूरा…मुंबई और मीरा-भायंदर को जोड़ेगी एलिवेटेड लिंक रोड
मुंबई: दहिसर से मीरा-भायंदर के बीच बनने वाले एलिवेटेड लिंक रोड को बनाने के लिए तीन कंपनियों ने रुचि दिखाई है। इससे इस एलिवेटेड लिंक रोड के बनने का काफी हद तक रास्ता साफ हो जाएगा। इससे पहले प्रोजेक्ट के लिए बीएमसी ने तीन बार टेंडर जारी किया था, लेकिन किसी कंपनी ने रुचि नहीं दिखाई थी। बीएमसी के उपायुक्त उल्हास महाले ने बताया कि टेंडर भरने की मंगलवार को आखिरी तारीख थी।
तीन कंपनियां जे कुमार, एल ऐंड टी, एफकॉन इन्फ्रास्ट्रक्चर ने टेंडर भरे हैं। इन्हीं तीनों में से किसी एक को काम सौंप दिया जाएगा। इस प्रॉजेक्ट के बनने पर जिस सफर को पूरा करने में 45 मिनट का समय लगता है, उसे महज 10 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। बीएमसी को उम्मीद है कि वर्ष 2026 तक दहिसर-मीरा-भायंदर एलिवेटेड लिंक रोड का काम पूरा हो जाएगा। बीएमसी को इस प्रोजेक्ट पर 3186 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
हालांकि फाइनल लागत टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही तय होगी। मुंबई और एमएमआर के बीच सड़क सेवा बेहतर करने के लिए बीएमसी कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। दहिसर से मीरा-भायंदर के बीच बननेवाला एलिवेटेड लिंक रोड प्रमुख है। इस रोड के बनने से मुंबई से मीरा-भायंदर, वसई-विरार, पालघर, गुजरात, राजस्थान और दिल्ली की ओर जाने में लोगों को ट्रैफिक की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।