विदेशी स्मगलरों का गढ़ बनता जा रहा है मीरा- भाईंदर और वसई-विरार… तुलिंज पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने 6 नाईजीरियन को किया गिरफ्तार

वसई। मीरा-भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत तुलिंज पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने नालासोपारा पूर्व के प्रगति नगर इलाके में छापा मारकर 6 नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियो (उमाही जेम्स ओजे,ओगबोनिना अमोस ओगुडु, एस्सिएन हिलेरी,क्वके माइकल,ईसा भाग्यशाली मूसा व ओमायमी पॉल ओगुंटुसे ) के पासपोर्ट व बीजा खत्म हो चुके थे,वह अवैध रूप से रहे थे।पुलिस ने इस मामले में 3 इस्टेट एजंट (गौसीया पठान,सलमान व जिशानखान) व 3 फ्लैट मालिको (शेख शगीर अहमद,राम भोसले व अफजल खान ) पर भी मामला दर्ज किया है।

रूम मालिक बिना पुलिस को बताए उन्हें फ्लैट किराए पर दिए थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार 6 नाईजीरियन के ऊपर तुलिंज थाना में फॉरेनर एक्ट 1992 के नियम कलम 14 (6) व घर मालिक और एजंट के ऊपर अलग-अलग कलम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में अवैध रूप से रहे विदेशी नागरिकों को जांच की जा रही है। जो भी यहां अवैध रूप से रह रहा है उनपर कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.