7 लाख के नशीले पदार्थों के साथ 2 लोग गिरफ्तार…
वसई : एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारा नायगांव पश्चिम में दो लोगो पर ड्रग्स व चरस के मामले में कार्रवाई की है। सेल ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करके इनके पास से 7 लाख से अधिक का अंमली पदार्थ जप्त किया है। दोनो आरोपियों के ऊपर माणिकपुर पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार,एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नायगांव पश्चिम के सेंट झेव्हियर्स स्कूल मैदान के पास स्थित दो लोगो को रंगे हाथ पकड़ा ये लोग अमली पदार्थ विक्री करने के लिए आए थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 28 ग्राम वजन मफेड्रॉन नामक (नशीले पदार्थों) ड्रग्स जिसकी (कीमत-5,60,000 रुपये) का माल जप्त किया। दूसरे आरोपी के पास से 53.2 ग्राम वजन चरस जिसकी कीमत-1,59,600 रुपये का माल बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि दोनो आरोपियों के पास से 3 मोबाइल,मोटरसाइकिल,मोटरकार व नगदी बरामद किया गया है। जिसकी कुल मिलाकर कीमत 12,51,730 रुपये का माल जप्त किया है। एंटी नारकोटिक्स सेल में कार्यरत पुलिस हवालदार विष्णुदेव घरबुडे की शिकायत पर माणिकपुर पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई कर रही है।