पनवेल रेलवे स्टेशन पर नमाज का वीडियो हुआ वायरल… हम प्लेटफार्म पर महाआरती करेंगे – मनसे नेता
नवी मुंबई : नवी मुंबई के पनवेल रेलवे स्टेशन पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां पनवेल रेलवे स्टेशन पर कुछ लोग नमाज पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. रेलवे स्टेशन पर नमाज पढ़ने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.नमाज पढ़ने के इस वायरल वीडियो को लेकर रेलवे ने जांच करने की बात कही है.
उधर नमाज पढ़ने के इस वायरल वीडियो को लेकर महाराष्ट्र नव विर्माण सेना (मनसे) के नेताओं ने कहा कि वे प्लेटफार्म पर महाआरती करेंगे.हालांकि रेलवे ने इसकी इजाजत नहीं दी है. नवी मुंबई के पनवेल रेलवे स्टेशन पर नमाज से जुड़ा एक वीडियो इस समय ट्विटर पर वायरल हो रहा है. इसमें 4 से 5 लोग पनवेल रेलवे स्टेशन पर नमाज पढ़ रहे हैं.
‘कुछ दिन में होंगे मजार के दर्शन’
इस बीच पनवेल रेलवे स्टेशन का ये वीडियो किसी यात्री ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया.वीडियो में कहा जा रहा है कि कुछ ही दिनों में यहां मजार के दर्शन होंगे. नमाज पढ़ने वाले ये लोग कौन हैं और स्टेशन पर नमाज क्यों पढ़ रहे हैं इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं. आखिर प्लेटफार्म पर नमाज पढ़ने का मकसद क्या है? रेलवे अभी इस बात को तो मान रही है कि वीडियो पनवेल स्टेशन का है, लेकिन जांच की बात कह कर कुछ कहने से इनकार कर रही है.
मनसे भड़की, प्लेटफार्म पर महाआरती की दी चेतावनी
सूत्रों की माने तो वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. लेकिन इस वीडियो की सच्चाई की जांच जारी है. साथ ही उन लोगों की भी जो लोग रेलवे स्टेशन पर नमाज अदा कर रहे हैं. नवी मुंबई के पनवेल स्टेशन पर नमाज पढ़ने की घटना को लेकर अब स्थानीय नवी मुंबई के मनसे नेता योगेश चिले आक्रामक हो गए हैं.
मनसे नेता योगेश चिले ने कहा है कि वह प्लेटफार्म पर महाआरती करेंगे. हालांकि रेलवे ने उन्हें इस बात की इजाजत नहीं दी. मनसे के दर्जनों पदाधिकारियों ने रेलवे अधिकारियों से बैठक की और महा आरती करने की मांग की. हालांकि रेलवे ने इजाजत नहीं दी. मनसे ने इस मामले पर कार्रवाई की मांग की जा रही है.