पानीपत में मुंबई के युवक से धोखाधड़ी कर ठगे 1.12 लाख रुपए… ठगों ने ऐसे लिया झांसे में

पानीपत : आए दिन ठगी के मामले सामने आ रहे है जहां पानीपत जिले के समालखा कस्बे में मुंबई के रहने वाले व्यक्ति को एटीएम क्लोनरों ने अपना शिकार बना लिया। ठगों ने उस वक्त वारदात को अंजाम दिया, जब वह पैसे निकालने के लिए एटीएम बूथ पर गया था। इसी दौरान वहां खड़े युवकों ने उसे अपने झांसे में ले लिया।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह मुंबई डायौली का रहने वाला है। 24 जून को वह परिवार सहित गांव पट्‌टीकल्याणा में अपने ससुराल आया था। उसने रेलवे रोड के पास स्थित एक निजी बैंक के ATM का प्रयोग किया। इस दौरान उसने दो बार में 10-10 हजार रुपए निकलवाए। एटीएम बूथ में पहले से ही तीन-चार युवक खड़े थे। पैसे निकालने के बाद उन दोनों युवकों ने पीछे से आवाज लगाई और कहा कि अपने बैलेंस की पर्ची निकाल लो।

विक्रम को लगा शायद पर्ची निकालना जरूरी होगा, वह बूथ में वापस आया। इस दौरान युवकों ने उसे बातों में उलझा कर उससे उसका डेबिट कार्ड ले लिया। पलक झपकते ही उन्होंने कार्ड बदल लिया। विक्रम बैलेंस पर्ची निकालने के बाद वहां से वापस चला गया। अगले दिन उसने अपना बैलेंस चेक किया तो देखा कि उसके खाते से 1 लाख 12 हजार 500 रुपए धोखाधड़ी से निकाल लिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.