पहली बार शाहिद कपूर का ऐसा हुलिया देख घबरा गए थे मीरा के पिता… फिर शादी के लिए रखी थी ऐसी शर्त
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी इंडस्ट्री के क्यूट एंड एडोरेबल कपल्स में से एक है। मीरा के लिए शाहिद संग शादी करना किसी बड़े सपने को पूरा करने जैसा रहा है। जिस चॉकलेटी ब्वॉय के सपने एक वक्त हर लड़की देखती थी, उसने मीरा को अपने जीवन साथी के तौर पर चुना। मीरा और शाहिद के बीच उम्र का लंबा फासला है इसके बावजूद उन्होंने दुनिया की परवाह न करते हुए एक-दूसरे को जीवनसाथी के तौर पर चुना।
दिल्ली की कुड़ी पर दिल हार बैठे थे शाहिद कपूर
मीरा राजपूत दिल्ली के एक बिजनेसमैन परिवार से हैं। मीरा पढ़ाई में काफी अच्छी थीं। आपको जानकार हैरानी होगी कि मीरा का नाम दिल्ली यूनिवर्सिटी कैट की परीक्षा में टॉप 10 की लिस्ट में शामिल था। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने यूनाइटेड नेशन में इंटर्नशिप भी की थी, लेकिन फिर अचानक 21 साल की उम्र में शाहिद कपूर से शादी करके मीरा रातोंरात खबरों में आ गई थीं।
पहली बार इस लुक में मीरा के परिवार से मिलने पहुंचे थे शाहिद
मीरा राजपूत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब पहली बार शाहिद कपूर उनके परिवार से मिलने दिल्ल पहुंचे थे। उस वक्त वह अपनी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ की शूटिंग कर रहे थे। ऐसे में उनका गेटअप फिल्म के अनुसार था। उनके बाल काफी लंबे थे। उन्होंने बालों में चोटी बनाई हुई थी। उनके शरीर पर कई सारे टैटू और फिल्म के किरदार के लिए टॉमी वाला लुक था। उनके जूते भी काफी अजीब थे।
शाहिद का लुक देख चौंक गए थे मीरा के पिता
मीरा ने आगे बताया था कि जब उनके पिता ने दरवाजा खोला तब शाहिद का ऐसा अवतार देखकर वह घबरा गए थे। उनके मुंह से शाहिद को देखते ही निकला था ‘हे भगवान! क्या मेरी बेटी तुमसे शादी करेगी?’ इसके बाद मेरे पिता ने शाहिद के सामने एक शर्त रखी थी कि शादी से पहले उन्हें अपने बाल पहले की तरह ही कटवाने होंगे। इसके बाद मीरा और शाहिद करीब तीन या चार बार ही मिले होंगे और फिर उन्होंने शादी का फैसला कर लिया।
मीरा और शाहिद की शादी 7 जुलाई, 2015 को पंजाबी रीति-रिवाज से हुई थीं। शाहिद उम्र में मीरा से 13 साल बड़े हैं। शादी के वक्त मीरा जहां 21 साल की थीं, वहीं शाहिद 34 साल के थे। खरबों के मानें तो मीरा पहले उम्र के इनते गैप की वजह से शादी के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन बाद में मीरा की बड़ी बहन के समझाने पर उन्होंने इस रिश्ते के लिए हां की।