महावितरण के खुले डीपी बॉक्स ने ली युवक की जान!
पिता ने विजली विभाग पर लगाया आरोप
तुलिंज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के प्रगति नगर इलाके की घटना
नालासोपारा : तुलिंज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के प्रगति नगर इलाके में रविवार रात महावितरण के खुले डीपी वॉक्स से हाथ लगने से एक 33 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक के पिता का कहना है कि महावितरण कंपनी की लापरवाही से उनके वेंटे की जान गईं है। ऐसे लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया हे। वता दें कि पिछले सम्ताह सांसद राजेन्द्र गावित ने पिछले दिनों वसई में महावितरण कंपनी के अधिकारियों के साथ विजली समस्याओं को लेकर बैठक की थी।
गवित ने मुख्य अभियंता संजय खंदारे को शहर में खुले पड़े डीपी बॉक्स, ट्रांसफॉर्मर को सेफ्टी का आदेश दिया था। उस वक्त खंदारे ने कहा था कि इस वार वारिश में कोई हादसा न हो, उसके लिए हमारी ओर से खुले डीपी बॉक्स व ट्रांसफॉर्मर को दुरुस्त करने का कार्य चल रहा है। मुख्य अभियंता के वादे के वाद भी यह हादसा हो गया। प्रगति नगर स्थित प्रशांत सोसायटी निवासी आशीष द्वारकानाथ शर्मा (33) रविवार रात 9 वजे घर से सम्राट विल्डिंग में किसी काम से जा रहा था। जैसे ही वह विल्डिंग के नजदीक पहुंचा, तभी उसकी चप्पल स्लिप होने से वह गिर गया और उसका हाथ वहां खुले पड़े महावितरण के डीपी वॉक्स से छू गया। इससे उसकी मौत हो गई। पिता द्वारकानाथ शर्मा ने वेटे की मौत के लिए विजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।