कलवा में इमारत के मीटर बाक्स रूम में लगी आग…
ठाणे : कलवा की नो मंजिली इमारत के विद्युत मीटर रूम में अचानक आग लगने से धुआं धुंआ हो गया जिससे रहवासियों में भगदड़ मच गयी। टोरेंट पावर कंपनी और अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने आग को समय पर नियंत्रित कर लिया जिससे बड़ा हादसा टल गया। मनपा आपदा प्रबंधन अधिकारी यासिन तडवी ने बताया कि आज दोपहर करीब 2 बजकर 55 मिनट पर कलवा टकोली मोहल्ला की मकुबा हाईट 9 मंजिली इमारत के मीटर रूम में अचानक आग लग गयी।
आग से निकल रहे धुआं को देख इमारत के रहवासियों में भगदड़ मच गयी। इमारत में 30 – 35 लोग फंसे हुए थे जिन्हें अग्निशमन और आपदा प्रबंधन कक्ष के कर्मचारियों ने उन्हें बाहर निकालने में मदद की। नागरिकों के साथ ही बकराईद की कुर्बानी के लिए लाये गए 13 बकरे भी सुरक्षित बच गए हैं। इस घटना में इमारत में मुख्य मीटर सहित 54 विद्युत्मीटर जलकर ख़ाक हो गए है। मानसून के दौरान शार्टसर्किट से आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं।