पहले चाकू व लोहे के रॉड से हमला फिर हुई फायरिंग… पकड़ा गया फरार आरोपा
वसई : नायगांव पुलिस स्टेशन क्राइम डिटेक्शन टीम ने हत्या के प्रयास और फायरिंग का आरोपी को महज ४८ घंटे के अंदर गिरफ्तार कर ली है। आरोपी के पास पुलिस ने एक गावठी बंदूक, १२ बोर बंदूक के कुल तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है। यह कार्रवाई परिमंडल २ डीसीपी पौणिमा चौगुले श्रींगी व एसीपी पदमजा बडे के मार्गदर्शन में नायगाव पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस निरीक्षक रमेश भामे व पो.नि.मिलींद साबले (गुन्हे), के नेतृत्व में क्राइम डिटेक्शन स.पो. नि.संतोष सांगवीकर की टीम ने की है।
यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने बुधवार को दी है। पुलिस ने बताया कि १५ जून को दोपहर २,४५ बजे भारत लैडर कंपनी,बेलकाडी गांव, कामण नायगांव स्थित शिकायतकर्ता सक्रुददीन चौधरी नामक अपने छोटे दामाद सलीम अली टोले और मैनेजर खुर्शीद अंसारी के साथ एक एल्युमीनियम कंपनी में काम करते थे। वहीं पर शिकायतकर्ता का बड़ा दामाद इब्राहिम हसन शेख हाथ में चाकू और लोहे का रॉड लेकर आया और बिना कुछ कहे छोटे दामाद सलीम टोले पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
साथ ही जब शिकायतकर्ता उसे बचाने गया तो उसके दामाद इब्राहिम शेख ने जान से मारने की नियत से उसकी गर्दन पर वार कर दिया और शिकायतकर्ता के सिर के ऊपरी हिस्से को चाकू से गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसी तरह इब्राहिम शेख ने अपने हाथ में लिए लोहे के रॉड से शिकायतकर्ता के पेट और पीठ पर गंभीर रूप से प्रहार कर उसे घायल कर दिया। शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत दर्ज कराये जाने पर नायगांव थाने में उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध कलम ३०७, ३२६, ३२४ कलम १३५ के तहत मामल ा दर्ज किया गया।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, उक्त अपराध में शिकायतकर्ता द्वारा इब्राहिम हसन शेख नाम का आरोपी थाने में केस दर्ज होने से नाराज था, आरोपी इब्राईम हसन शेख द्वारा कामण गांव अंतर्गत शिकायतकर्ता के घर पास १५ जून को रात्रि के समय २१.०० बजे करीब साक्षीदार के घर पर बिना लाइसेंस की १२ बोर की बंदूक से पहली मंजिल पर खिड़की के शीशे पर दो राउंड फायर कर खिड़की का शीशा तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस संबंध में नायगांव थाना पुलिस ने कलम २७(१) के तहत मामला दर्ज किया गया है, अपराध को अंजाम देने के बाद से आरोपी उक्त क्षेत्र के जंगल में भाग गया था। पुलिस ने (२८ जून) बताया कि उक्त अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ जनों द्वारा क्राइम डिटेक्शन टीम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उक्त अपराध का पर्दाफाश करने हेतु निर्देशित एवं निर्देशित किया गया था।
तदनुसार क्राइम डिटेक्शन स्क्वाड की अलग-अलग टीमें नियुक्त कर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कामन क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में आरोपी इब्राहीम हसन शेख (४५), को हिरासत में लेकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपी के पास से एक गावठी बंदूक, १२ बोर बंदूक के कुल तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।