मुंबई में दो दिन की बारिश से तालाबों में भी बढ़ा जल स्तर… 9 प्रतिशत तालाबों में कुल जमा पानी

मुंबई : इस साल मानसून देरी से आने के कारण मुंबई में कल से 10 प्रतिशत पानी कटौती का सामना लोगो को करना पड़ेगा। मनपा प्रशासन ने तालाबों के गिरे जल स्तर से शनिवार से पुरे मुंबई शहर और ठाणे शहर में होने वाली जलापूर्ति में 10 प्रतिशत कटौती करने का निर्देश दिया है ।

पिछले शनिवार से प्री मानसून और सोमवार से शुरू हुई बारिश से तालाब में भी पानी जमा होना शुरू हो गया है। दो दिन हुई तालाब क्षेत्रों में अच्छी बारिश से तालाब में लगभग 2 ,5 प्रतिशत पानी जमा हो गया है। बारिश का जोर इसी तरह 15 जुलाई तक बना रहा तो शुरू हुई पानी कटौती पर मनपा दोबारा विचार करेगी।

उल्लेखनीय है कि मुंबई में मानसून आने का समय 10 जून तक माना जाता है।इस साल 23 जून तक बारिश शुरू नही होने पर मुंबई शहर को जलापूर्ति करने वाले सात तालाबों में मात्र 6,49 प्रतिशत पानी शेष रह गया था।मुंबई को राज्य सरकार ने भातसा और अप्पर वैतरण से रोजाना 150 एम एल डी अतिरिक्त पानी रिजर्व कोटे से देने लगी।

मनपा प्रशासन इसी के चलते 23 जून तक बारिश नही होने पर भी पानी कटौती पर कोई निर्णय नहीं लिया।बारिश का अनुमान नहीं होने और तालाबों के घटते जल स्तर के कारण मनपा ने 1 जुलाई से पूरे मुंबई शहर में 10 प्रतिशत पानी कटौती करने का निर्णय लिया।पिछले दो दिनों से तालाब क्षेत्रो में हो रही अच्छी बारिश का असर है कि तालाब का जल स्तर थोड़ा बढ़ने लगा है।

दो दिन में सभी सात तालाबों में कुल 2,5 प्रतिशत पानी जमा होकर कुल पानी 9 प्रतिशत के करीब पहुंच गया।सभी तालाबों में लगभग 24 हजार 239 दश लाख लीटर पानी दो दिनों में जमा हुआ है।बुधवार को अकेले सभी सातों तालाब में चौबीस घंटे के दौरान 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज हुई जो कि मुंबई के लोगो के लिए थोड़ा राहत देने वाली खबर है।

दो दिन की बारिश से लोगो को भले ही परेशानी झेलनी पड़ी हो लेकिन तालाब क्षेत्रों में हुई बारिश का कुछ फायदा भी मिला है।मुंबई में रोजाना होने वाली पानी सप्लाई 3500 एम एल डी के हिसाब से सभी सात तालाबों में कुल 14 लाख 47 हजार दस लाख लीटर पानी जमा हो जाने पर साल भर का जल संकट दूर हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.