धू-धू कर जल उठी स्कूल बस… वक्त रहते सभी बच्चों को निकाला गया बाहर
विरार : विरार क्षेत्र में बुधवार को एक बस में आग लग गई. हादसे के वक्त आस-पास के इलाकों में अफरा- तफरी मच गई और लोगों ने चीखनाचिल्लाना शुरू कर दिया. राहत की बात ये है कि बस में सवार पांच स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए. फिलहाल बस में आग लगने की घटना से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. यह घटना बुधवार सुबह पौने सात बजे विरार इलाके में एक कॉलेज के पास हुई.
हादसे के वक्त बस में पांच विद्यार्थी सवार थे. बस स्कूल जा रही थी कि तभी अचानक से इसमें आग की लपटे उठने लगी. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के चार लोगों टीम मौके पर पहुंची और आधे घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया. घटना के वक्त बस के चालक और परिचालक ने बच्चों को शीघ्रतापूर्वक गाड़ी से उतारने में मदद की. अधिकारी ने बताया कि घटना में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. जानकारी के मुताबिक, शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगने का संदेह है.