फिर सोसायटी की पार्किंग में बांधकर रखे गए बकरों पर बवाल ! बीएमसी ने लिया ये एक्शन…

मुंबई : मुंबई में एक बार फिर सोसायटी में बकरे मिलने पर विवाद हुआ है. नथानी हाईट्स नाम की सोसायटी में 50 से 60 बकरों को पार्किंग एरिया में रखा गया था. इस सोसायटी में 202 परिवार रहते हैं जिसमें से 145 परिवार मुस्लिम हैं. ऐसे में बकरा ईद के लिए बकरों को लाया गया था.

कुर्बानी के लिए सोसायटी के 140 से ज्यादा परिवारों की अनुमति भी ली गई थी. पर कुछ गैर-मुस्लिम, जैन समाज के लोगों ने आपत्ति जताई और पुलिस में शिकायत की. बिल्डिंग में रहने वाले जैन समाज के लोगों ने कहा कि बिना इजाजत के बिल्डिंग में बकरे रखने से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं. इसे लेकर लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में पिटीशन भी दर्ज करवाई.

इसके बाद 28 जून की शाम कोर्ट ने सोसाइटी में बकरों को बिना परमिशन रखने को गलत बताया. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने बिल्डिंग में रखे बकरों को हटाया. फिलहाल बकरों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को बीएमसी को ये सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया कि बकरीद के दौरान साउथ मुंबई की आवासीय कॉलोनी में पशुओं को अवैध तरीके से ना मारा जाए.

मामले की विशेष सुनवाई में जस्टिस जीएस कुलकर्णी और जस्टिस जितेंद्र जैन की बेंच ने कहा कि नैथानी हाइट्स सोसाइटी में जानवरों के हलाल की अनुमति सिर्फ तभी दी जा सकती है, जब नगर निकाय की तरफ लाइसेंस दिया गया हो.

हाईकोर्ट ने कहा कि अगर नगर निगम ने उस स्थान पर पशुओं को हलाल करने के लिए लाइसेंस जारी नहीं किया है, तो बीएमसी के अधिकारी पुलिसकर्मियों की मदद से जानवरों के हलाल को रोकने के लिए कानून के मुताबिक उचित कार्रवाई करेंगे. गौरतलब है कि बेंच सोसाइटी में रहने वाले हरेश जैन की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें वहां जानवरों को मारे जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की अपील की गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.