अलग – अलग रेलवे स्टेशन से दबोचे गए 2 मोबाइल चोर…
वसई। पश्चिम रेलवे अंतर्गत अलग- अलग रेलवे स्टेशनों से रेलवे सुरक्षा बल द्वारा दो शातिर मोबाइल चोर को धर दबोचा है व उसे स्थानीय जीआरपी के हवाले कर दिया है। इनकी गिरफ्तारी से 3 मोबाइल चोरी का खुलासा हुआ है। बता दे कि,आरपीएफ सीसीटीवी व एफआरएस सिस्टम की मदद से विभिन्न अपराधों में शामिल अपराधियों को धरपकड़ कर उन्हें जीआरपी को सौंप रही है। मिली जानकारी के अनुसार,19 जून के नालासोपारा स्टेशन के प्लेटफार्म नं.1 पर दो मोबाइल चोरी की घटनाएं हुई थी,20 जून को आरपीएफ नालासोपारा सी.पी.डी.एस द्वारा सतत निगरानी की गई,परिणाम स्वरूप आज 25 जून को सी.पी.डी.एस टीम के नालासोपारा ए.एस.आई भगवान सिंह गुर्जर,सी.टी संजय कुमार,सी.टी करिशना सैनी एवं सी.टी टिक्कम सिंह द्वारा नालासोपारा स्टेशन पीएफ नं.2 से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया और बाद में ए.एस.आई भगवान सिंह गुर्जर द्वारा उससे पूछताछ की गई,जहां उसने अपना नाम मोहम्मद अलमास इशाक खान,उम्र 33 वर्ष निवासी- नालासोपारा पश्चिम बताया और दो मोबाइल (10,000 रुपये व 8000 रुपये ) चोरी का अपराध स्वीकार किया। उसे वसई जीआरपी को सौंप दिया गया है।
दूसरी घटना ; 25 जून को बोरीवली आरपीएफ की सीपीडीएस टीम के सी.टी रवि बर्मन, सी.टी हरिशंकर यादव, सी.टी कमलेश स्वामी, सी.टी रवि कुंतल, सी.टी विनोद कुमार द्वारा बोरीवली स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं.7 से एक संदिग्ध पुरुष को पकड़ा, लेकिन, उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो उसे पोस्ट पर लाया गया, जहां उसने अपना नाम चंदन चुटकन प्रजापति उम्र 21 वर्ष, निवासी – शांति नगर,डोंगर वापी ईस्ट बताया। और मोबाइल चोरी (20,999 रुपये) का जुर्म कबूल कर लिया. फिलहाल, आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी बोरीवली के हवाले किया गया है।