मुंबई में बीएमसी अधिकारी से मारपीट मामले में पुलिस की कार्रवाई… उद्धव गुट के पूर्व मंत्री सहित 15 के खिलाफ FIR दर्ज
मुंबई : मुंबई में बीएमसी अधिकारी के साथ कथित तौर पर मारपीट करने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है। मुंबई पुलिस ने बताया कि वकोला पुलिस ने बीएमसी अधिकारी के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में उद्धव ठाकरे गुट के नेता और पूर्व मंत्री अनिल परब सहित 15 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मुंबई पुलिस ने बताया कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि बीएमसी अधिकारी पर हमला करने के आरोप में जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान सदा परब, हाजी अलीम, उदय दलवी और संतोष कदम के रूप में की गई है।