पालघर जिले में धान खरीदी में करोड़ों का भ्रष्ट्राचार… दो अधिकारियों सहित तीन निलंबित

पालघर : पालघर जिले में खाद्यान वितरण व खरीदी में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। पहले राशन दुकानों में खाद्यान वितरण में गड़बड़ियां हुईं और अब धान खरीदी में घोटाला किया जा रहा है। पालघर के जव्हार में आदिवासी विकास निगम द्वारा धान खरीदी में जमकर धांधली का मामला सामने आया है।

करोड़ों के भ्रष्ट्राचार का मामला गरमाने के बाद निगम की प्रबंध निदेशक लीना बनसोडे ने जव्हार के क्षेत्रीय प्रबंधक सहित तीन लोगों को निलंबित कर दिया है। और घपलेबाजों पर पुलिस स्टेशन मामला भी दर्ज करवाया गया है। आदिवासी विकास निगम द्वारा चावल खरीदी में करोड़ों रुपये की हेराफेरी किये जाने की शिकायत मिलने के बाद बनसोडे ने दो विशेष टीमों के साथ चार दिनों तक गोदामों की जांच की तो धान खरीदी में बड़े पैमाने पर धांधली सामने आ गई। इसके बाद जव्हार के प्रादेशिक व्यवस्थापक विजय गांगुर्डे सहित शहापूर के उपप्रादेशिक व्यवस्थापक अविनाश राठोड , गोदाम रक्षक वसावे को निलंबित कर इन पर विभिन्न धाराओं के केस दर्ज करवाया गया है। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.